CommanderFox's avatar
CommanderFox

Dec. 9, 2024

0
Mountain trip

मैं पिछले हफ्ते अपने भाई-बहन के साथ पहाड़ों में घूम गयी | मंज़िल पहुँचने के दो-चार घंटे का सफर था | थोड़ी सी बर्फ ज़मीन पर थी जिसे हमने गोलियां बना दीं | बर्फ के गोलियां बनाकर हम हमसे लड़े थे | बहुत मज़ा आ गए | बर्फ की लड़ाई के बाद हम पहाड़ के वन के खूबसूरत नज़रों देखने के घूमते रहे | पहाड़ पर चढ़ते चढ़ते हम थक गए तो हमने फैसला किया कि हमें आराम करना चाहिए और खाना भी | पहाड़ के गांव के रहनेवाले बहुत कम है इसलिए वन में हमने सिर्फ चार या पांच लोग देख गए | मुझे लगता है की वे लोग भी हमारे जैसे टूरिस्ट्स थे |


Last week I went hiking in the mountains with my brother and sister. It took a few hours to reach our destination. There was some snow on the ground out of which we made snowballs. After making the snowballs we fought each other. It was a lot of fun. After the snowball fight we roamed around to see the beautiful views of the mountain forest. We got tired after hiking so much so we decided that we should rest and eat. Very few people live in the mountain town so we only saw four or five people in the forest. I think they were also tourists like us.

Corrections

Mountain trip

मैं पिछले हफ्ते अपने भाई-बहन के साथ पहाड़ों में घूम गयी | मंज़िल पहुँचने के दो-चार घंटे का सफर था | थोड़ी सी बर्फ ज़मीन पर थी जिसे हमने गोलियां बना दीं | बर्फ के गोलियां बनाकर हम हमसे लड़े थे | बहुत मज़ा आ गए | बर्फ की लड़ाई के बाद हम पहाड़ के वन के खूबसूरत नज़रों देखने के घूमते रहे | पहाड़ पर चढ़ते चढ़ते हम थक गए तो हमने फैसला किया कि हमें आराम करना चाहिए और खाना भी | पहाड़ के गांव के रहनेवाले बहुत कम है इसलिए वन में हमने सिर्फ चार या पांच लोग देख गए | मुझे लगता है की वे लोग भी हमारे जैसे टूरिस्ट्स थे |

Feedback

"Last week, I went to the mountains with my siblings. It was a journey of a few hours to reach our destination. There was a little snow on the ground, and we made snowballs out of it. We had a snowball fight, and it was so much fun! After the snow fight, we roamed around to enjoy the beautiful views of the forest in the mountains. While climbing up the hill, we got tired, so we decided to take a rest and have some food. There were very few people living in the mountain village, so we only saw four or five people in the forest. I think they were also tourists like us

Feedback

Suggestions are in brackets:
मैं पिछले हफ्ते अपने भाई-बहन के साथ पहाड़ों में घूम (ने) गयी| मंज़िल (तक) पहुँचने के दो-चार घंटे का सफर था | थोड़ी सी बर्फ ज़मीन पर थी जिसे हमने गोलियां (गोले बनायें/बनाएं ) बना दीं | (बर्फ के गोले बनाकर हम उसके साथ खेले ) | बहुत मज़ा आ (आया ) | बर्फ की लड़ाई के बाद हम पहाड़ के वन के खूबसूरत (नज़ारों को ) देखने घूमते (घूमें - better) | पहाड़ पर चढ़ते चढ़ते हम थक गए तो हमने फैसला किया कि हमें आराम करना चाहिए और खाना भी (चाहिए) | पहाड़ के गांव के रहनेवाले बहुत कम है इसलिए वन में हमने सिर्फ चार या पांच लोग (दिखाई दिये) | मुझे लगता है की वे लोग भी हमारे जैसे टूरिस्ट्स थे |

मैं पिछले हफ्ते अपने भाई-बहन के साथ पहाड़ों में घूमने गयी | मंज़िल पर पहुँचने केमे अभी दो-चार घंटे का सफर था | थोड़ी सी बर्फ ज़मीन पर गिरी हुई थी, जिसकी हमने गोलियां बना दीं | बर्फ के गोलियां बनाकर हम हमसआपस मे लड़े थे | बहुत मज़ा आ गए या| बर्फ की लड़ाई के बाद हम पहाड़ केमें वन के खूबसूरत नज़रोंज़ारे देखने के घूमते रहे लिए निकल पड़े| पहाड़ पर चढ़ते चढ़ते हम थक गए तो हमने फैसला किया कि हमें आराम करना चाहिए और खाना भी खाना चाहिए| पहाड़ों के गांव के,में रहनेवाले लोगों की संख्या बहुत कम है इसलिए वन में हमने सिर्फ चार या पांच लोग देख गए | मुझे लगता है की वे लोग भी हमारे जैसे टूरिस्ट्स थे |

मुझे आशा है तुम्हे पसंद आए। के और में का ध्यान रखो उसमें ज्यादा गलती थी।☺️

tripti_arora_14's avatar
tripti_arora_14

Jan. 16, 2025

0

All the best✨

Rajanjoshi's avatar
Rajanjoshi

March 30, 2025

0

The above correction is quite good!

Mountain trip


Mountain trip

मैं पिछले हफ्ते अपने भाई-बहन के साथ पहाड़ों में घूम गयी | मंज़िल पहुँचने के दो-चार घंटे का सफर था | थोड़ी सी बर्फ ज़मीन पर थी जिसे हमने गोलियां बना दीं | बर्फ के गोलियां बनाकर हम हमसे लड़े थे | बहुत मज़ा आ गए | बर्फ की लड़ाई के बाद हम पहाड़ के वन के खूबसूरत नज़रों देखने के घूमते रहे | पहाड़ पर चढ़ते चढ़ते हम थक गए तो हमने फैसला किया कि हमें आराम करना चाहिए और खाना भी | पहाड़ के गांव के रहनेवाले बहुत कम है इसलिए वन में हमने सिर्फ चार या पांच लोग देख गए | मुझे लगता है की वे लोग भी हमारे जैसे टूरिस्ट्स थे |


मैं पिछले हफ्ते अपने भाई-बहन के साथ पहाड़ों में घूमने गयी | मंज़िल पर पहुँचने केमे अभी दो-चार घंटे का सफर था | थोड़ी सी बर्फ ज़मीन पर गिरी हुई थी, जिसकी हमने गोलियां बना दीं | बर्फ के गोलियां बनाकर हम हमसआपस मे लड़े थे | बहुत मज़ा आ गए या| बर्फ की लड़ाई के बाद हम पहाड़ केमें वन के खूबसूरत नज़रोंज़ारे देखने के घूमते रहे लिए निकल पड़े| पहाड़ पर चढ़ते चढ़ते हम थक गए तो हमने फैसला किया कि हमें आराम करना चाहिए और खाना भी खाना चाहिए| पहाड़ों के गांव के,में रहनेवाले लोगों की संख्या बहुत कम है इसलिए वन में हमने सिर्फ चार या पांच लोग देख गए | मुझे लगता है की वे लोग भी हमारे जैसे टूरिस्ट्स थे |

मुझे आशा है तुम्हे पसंद आए। के और में का ध्यान रखो उसमें ज्यादा गलती थी।☺️

मैं पिछले हफ्ते अपने भाई-बहन के साथ पहाड़ों में घूम गयी | मंज़िल पहुँचने के दो-चार घंटे का सफर था | थोड़ी सी बर्फ ज़मीन पर थी जिसे हमने गोलियां बना दीं | बर्फ के गोलियां बनाकर हम हमसे लड़े थे | बहुत मज़ा आ गए | बर्फ की लड़ाई के बाद हम पहाड़ के वन के खूबसूरत नज़रों देखने के घूमते रहे | पहाड़ पर चढ़ते चढ़ते हम थक गए तो हमने फैसला किया कि हमें आराम करना चाहिए और खाना भी | पहाड़ के गांव के रहनेवाले बहुत कम है इसलिए वन में हमने सिर्फ चार या पांच लोग देख गए | मुझे लगता है की वे लोग भी हमारे जैसे टूरिस्ट्स थे |

You need LangCorrect Premium to access this feature.

Go Premium