sarahlouise's avatar
sarahlouise

April 3, 2021

0
तीसरा दिन: मेरा परिवार

मेरा परिवार ऑस्ट्रेल्या में रहता है । मेरे बचपन में हम ग्यरा साल नीदरलैंड में भी रहते थे । मेरे पिता-जी स्कॉटलैंड से हैं और मेरी माता-जी नीदरलैंड से हैं । 1997 में मेरे पिताजी को ऑस्ट्रेल्या में काम करना लगा । वे डॉक्टर हैं । 2004 में हम नीदरलैंड से ऑस्ट्रेल्या चले गए । उस समय मैंने सोचा कि मैं फिर कभी नहीं नीदरलैंड जाऊँगी । लेकिन 2010 में मैं अपनी पड़ाई के लिए नीदरलैंड वपास गयी । इसके कारण मैं आजकल अकेली रहती हूँ ।

हाल ही तक मेरा बॉफ़्रेंड था । वह जॉर्डन में रहता था । हम जॉर्डन में मिले । हमारा रिश्ता 2 साल के लिए बिलकुल ठीक था लेकिन तीसरे साल को यह धीरे-धीरे बदल हो जाना लग रहा था । आजकल हम एक दूसरे से बात नहीं करते हैं । इस वजह से मैं कभी-कभी बहुत दुःख हूँ । शायद एक दिन सब ठीक होगा लेकिन मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि क्या हुआ । इस तरह से ज़िंदगी थोड़ी अजीब हो सकता है ।


My family lives in Australia. During my childhood we also lived in The Netherlands for 11 years. My father is from Scotland and my mother is from The Netherlands. My father started working in Australia in 1997. In 2004, we moved from The Netherlands to Australia. At that time I didn't think I would go back to The Netherlands ever again. But in 2010, I returned to The Netherlands for my studies.

I had a boyfriend until recently. He was from Jordan. We met in Jordan. Our relationship was completely fine for two years. But in the third year, this started changing slowly. These days we don't talk to each other. I'm sad because of this sometimes. Maybe one day everything will be fine but until now I don't understand what happened. Life can be strange in this way/ like this.

Corrections

तीसरा दिन: मेरा परिवार

मेरा परिवार ऑस्ट्रेलिया में रहता है । मेरे बचपन में हम ग्यरायारह साल नीदरलैंड में भी रहे थे । मेरे पिता-जी स्कॉटलैंड से हैं और मेरी माता-जी नीदरलैंड से हैं । 1997 में मेरे पिता जी को ऑस्ट्रेलिया में काम करन लगा । व गए। वे पेशे से डॉक्टर हैं । 2004 में हम नीदरलैंड से ऑस्ट्रेलिया चले गए । उस समय मैंने सोचा था कि मैं फिर कभी नहीं नीदरलैंड नहीं जाऊँगी । लेकिन 2010 में, मैं अपनी प़ाई करने के लिए नीदरलैंड वपास गयी । इसके कारणी वजह से मैं आजकल अकेली रहती हूँ ।

पेशा means profession

हाल ही तक मेरा बॉफ़कुछ समय पहले तक मेरा एक ब्वॉयफ्रेंड था । वह जॉर्डन में रहता था । हम जॉर्डन में मिले । हमारा रिश्ता 2 साल के लिए बिलकुल ठीक चल रहा था लेकिन तीसरे साल को यहमें, धीरे- धीरे बदल हो जाना लग रहा था सब बदलने लग गया। आजकल हम एक दूसरे से बात भी नहीं करते हैं । इस वजह से मैं कभी-कभी बहुत दुी हो जाती हूँ । शायद एक दिन सब ठीक हो जाएगा लेकिन मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि क्या हुआ । इस तरह से ज़िंदगी थोड़ी अजीब हो सकताभी हो जाती है ।

Feedback

Feel free to ask your doubts

तीसरा दिन: मेरा परिवार

मेरा परिवार ऑस्ट्रेल्या में रहता है । मेरे बचपन में हम ग्यरा साल नीदरलैंड में भी रहते थे । मेरे पिता-जी स्कॉटलैंड से हैं और मेरी माता-जी नीदरलैंड से हैं । 1997 में मेरे पिताजी को ऑस्ट्रेल्या में काम करना लगा । वे डॉक्टर हैं । 2004 में हम नीदरलैंड से ऑस्ट्रेल्या चले गए । उस समय मैंने सोचा कि मैं फिर कभी नहीं नीदरलैंड जाऊँगी । लेकिन 2010 में मैं अपनी पड़ाई के लिए नीदरलैंड वपास गयी । इसके कारण मैं आजकल अकेली रहती हूँ ।

मेरा परिवार ऑस्ट्रेलिया में रहता है । मेरे बचपन में हम ग्यरायारह साल नीदरलैंड में भी रहे थे । मेरे पिता-जी स्कॉटलैंड से हैं और मेरी माता-जी नीदरलैंड से हैं । 1997 में मेरे पिता जी को ऑस्ट्रेलिया में काम करन लगा । व गए। वे पेशे से डॉक्टर हैं । 2004 में हम नीदरलैंड से ऑस्ट्रेलिया चले गए । उस समय मैंने सोचा था कि मैं फिर कभी नहीं नीदरलैंड नहीं जाऊँगी । लेकिन 2010 में, मैं अपनी प़ाई करने के लिए नीदरलैंड वपास गयी । इसके कारणी वजह से मैं आजकल अकेली रहती हूँ ।

हाल ही तक मेरा बॉफ़्रेंड था । वह जॉर्डन में रहता था । हम जॉर्डन में मिले । हमारा रिश्ता 2 साल के लिए बिलकुल ठीक था लेकिन तीसरे साल को यह धीरे-धीरे बदल हो जाना लग रहा था । आजकल हम एक दूसरे से बात नहीं करते हैं । इस वजह से मैं कभी-कभी बहुत दुःख हूँ । शायद एक दिन सब ठीक होगा लेकिन मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि क्या हुआ । इस तरह से ज़िंदगी थोड़ी अजीब हो सकता है ।

हाल ही तक मेरा बॉफ़कुछ समय पहले तक मेरा एक ब्वॉयफ्रेंड था । वह जॉर्डन में रहता था । हम जॉर्डन में मिले । हमारा रिश्ता 2 साल के लिए बिलकुल ठीक चल रहा था लेकिन तीसरे साल को यहमें, धीरे- धीरे बदल हो जाना लग रहा था सब बदलने लग गया। आजकल हम एक दूसरे से बात भी नहीं करते हैं । इस वजह से मैं कभी-कभी बहुत दुी हो जाती हूँ । शायद एक दिन सब ठीक हो जाएगा लेकिन मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि क्या हुआ । इस तरह से ज़िंदगी थोड़ी अजीब हो सकताभी हो जाती है ।

You need LangCorrect Premium to access this feature.

Go Premium